Nalanda Crime: पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर की हत्या, शराब पीने की वजह से रोजाना होती थी लड़ाई

0
29
Nalanda Crime: पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर की हत्या, शराब पीने की वजह से रोजाना होती थी लड़ाई



मृतक महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नालंदा में पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से प्रहार कर हत्या कर दी, मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के नेपुरा बेरौटी गांव का है। घटना गुरुवार सुबह हुई है, मृतका श्रवण सिंह की पत्नी रेखा देवी (35) थी।

रेखा देवी का पुत्र दिलखुश कुमार ने बताया, मां बुधवार रात दूसरे कमरे में सो रही थी। तभी अचानक आवाज हुई, वह उठकर बाहर निकला तो देखा कि अंधेरे में कोई भाग रहा है। जबकि उसके पिता उसके पीछे-पीछे भाग रहे थे। कमरे में झांक कर देखा तो उसकी मां के सिर से खून बह रहा था। हथौड़े से सिर पर वार कर उसके पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी। इसके बाद उसने इस बात की खबर आस-पड़ोस के लोगों को दी।

ग्रामीणों ने बताया कि श्रवण सिंह हमेशा नशे में रहता था। आए दिन उसके घर में इसी बात को लेकर पत्नी से वाद-विवाद होता रहता था। बुधवार रात सुप्ताअवस्था में उसने हथौड़े से सिर पर मार पत्नी की हत्या कर दी और पड़ोस के एक घर के बाहर बने शौचालय में जाकर छुप गया।

दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, मौके से हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है, पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here