Nitish Kumar : पौने 12 बजे उड़ीसा के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री, विपक्षी एकता को लेकर CM पटनायक से मुलाकात

0
56
Nitish Kumar : पौने 12 बजे उड़ीसा के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री, विपक्षी एकता को लेकर CM पटनायक से मुलाकात



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगामी लोेकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की पहल करने वाले सीएम नीतीश कुमार उड़ीसा के लिए रवाना हो रहे हैं। पटना में महाराणा प्रताप की जयंति में शामिल होने के बाद वह विशेष विमान से उड़ीसा जाएंगे। वहां विपक्षी एकता की मजबूती को लेकर बीजू जनता दल (बीजेडी) प्रमुख व उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे। आज शाम ही वह बिहार लौट आएंगे। इसके बाद खगड़िया में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

सीएम नीतीश कुमार 11 मई को मुंबई जाएंगे

सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार 11 मई को मुंबई जाएंगे। उनकी योजना गुरुवार को मुंबई में एनसीपी के मुखिया शरद पवार और शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने की है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद इस माह के तीसरे सप्ताह में पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाने की भी योजना है। नीतीश कुमार शरद पवार और उद्धव ठाकरे को बिहार में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित भी कर सकते हैं। यह बैठक सीएम नीतीश कुमार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध पर कर रहे हैं। दरअसल, सीएम नीतीश जब बंगाल गए थे तो वहां ममता बनर्जी ने उनसे पटना में विपक्षी एकता को लेकर एक बैठक करने को कहा था। हाल में सीएम नीतीश कुमार ने पटना में विपक्ष एकता को लेकर बैठक करने की अपील की। 

खबर अपडेट हो रही है…

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here