Pics: करण जौहर की हाउस पार्टी में दिखे खास मेहमान, आलिया-रणबीर ने की ट्विनिंग तो रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग पहुंचीं अनन्या

0
28
Pics: करण जौहर की हाउस पार्टी में दिखे खास मेहमान, आलिया-रणबीर ने की ट्विनिंग तो रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग पहुंचीं अनन्या


करण जौहर की हाउस पार्टी में शामिल हुए सितारे

नई दिल्ली :

करण जौहर बॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर हैं. करण जौहर को पार्टीज का बहुत शौक है और वे अक्सर अपने घर पर पार्टी ऑर्गेनाइज करते हुए देखे जाते हैं. हाल ही में करण जौहर ने अपने घर एक और पार्टी रखी. हालांकि इस पार्टी में आने के लिए बॉलीवुड के कुछ खास लोगों को ही इनविटेशन मिला. करण जौहर की पार्टी में उनके कुछ करीबी दोस्त नजर आए. सोशल मीडिया पर पार्टी के दौरान की कुछ तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं, जिस पर फैन्स भर-भरकर प्यार बरसा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

बता दें, करण जौहर की पार्टी में इस बार चंद लोगों को ही देखा गया. आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ इस पार्टी का हिस्सा बनीं. दोनों को व्हाइट आउटफिट में ट्विन करते हुए देखा गया. वहीं मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर के साथ स्पॉट किया गया. इतना ही नहीं  अनन्या पांडे भी अपने कथित बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आईं. इसके अलावा फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी इस पार्टी में मौजूद रहे. चलिए आपको पार्टी की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं.

hspqj1po
q97r1nko
er03ef7
7cbpk5do
m44l7t28
gnjugb28
uh03n198

करण जौहर ने बॉलीवुड की कुछ शानदार फिल्मों को बनाया है. कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, कभी खुशी कभी गम उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में हैं. बतौर डायरेक्टर उनकी आखिरी फिल्म ए दिल है मुश्किल थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. यह फिल्म साल 2016 में आई थी, जिसमें अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय नजर आए थे. शाहरुख का फिल्म में कैमियो रोल था.

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here