Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 14: पीएस 2 ने की इतनी कमाई
नई दिल्ली:
Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 14: पोन्नियिन सेल्वन के बाद फैंस को बेसब्री से इसके दूसरे भाग का इंतजार था, जिसके चलते मणि रत्नम की पोन्नियिन सेल्वन 2 आने के बाद पहले हफ्ते दर्शकों ने खूब फिल्म देखी, जिसके चलते भारत में जहां फिल्म ने चार दिनों में 100 करोड़ कमा लिए तो वहीं वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई की. लेकिन अब दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई की रफ्तार दिन प्रतिदिन घटती जा रही है, जिसके चलते दर्शक भी सोच में पड़ जाएंगे कि फिल्म 200 करोड़ पार कर पाएगी या नहीं. चलिए आपको बताते हैं पोन्नियिन सेल्वन 2 ने 14वें दिन कितनी कमाई की है.
यह भी पढ़ें
सचनिक के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम स्टारर पोन्नियिन सेल्वन 2 ने 14वें दिन 2.33 करोड़ की कमाई की है, जो कि और दिनों में कम है. वहीं इस कमाई को जोड़ने के बाद फिल्म ने कुल 163.19 करोड़ कमा लिए हैं, जिसके बाद देखना होगा कि फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होगी की नहीं.
कमाई की बात करें तो पहले दिन 24 करोड़, दूसरे दिन 26.2 करोड़, तीसरे दिन 30.3 करोड़, चौथे दिन 23.25 करोड़, पांचवे दिन 10.5 करोड़, छठे दिन 7.75 करोड़, सातवें दिन 6.6 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म का कुल वीकेंड कलेक्शन 128.6 करोड़ हो गया है. वहीं आठवें दिन की 5.50 करोड़, नौंवे दिन 8.7 करोड़, 10वें दिन 9.7 करोड़, 11वें दिन 3.05 करोड़ और 12वें दिन केवल 2.65 करोड़, 13वें दिन 2.66 करोड़ की कमाई की है.
दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं