Samastipur Crime: झाड़ी में युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी, शरीर पर एसिड डाले जाने का शक

0
18
Samastipur Crime: झाड़ी में युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी, शरीर पर एसिड डाले जाने का शक



अधजली लाश मिलने से सनसनी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

समस्तीपुर में नरकट की झाड़ी में अधजली युवती का शव मिलने इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में मौके पर लोग जुट कर युवती की पहचान का प्रयास कर रहे हैं। घटना मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीन नगर हाईस्कूल के पास की है। शव गुरुवार सुबह शौच करने जा रहे लोगों ने देखा। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन कोई भी शव नहीं पहचान सका।

युवती की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच का बताई गई है। माना जा रहा है कि युवती की हत्या कहीं अन्यत्र करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है और शव की पहचान नहीं हो, इस कारण उसके शरीर पर एसिड डाल दिया गया है, जिससे उसका शरीर आधा से अधिक झुलस गया है। सूचना पर मोहिउद्दीन नगर थाना अध्यक्ष सोनू कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

लोगों ने बताया कि सुबह नरकट झाड़ी की ओर शौच करने के लोगों ने शव देखकर शोर मचाया। फिर देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि, भीड़ में किसी ने भी युवती की पहचान नहीं की, जिसके बाद मामले की जानकारी मोहिउद्दीन नगर पुलिस को दी गई। सूचना पर मोहिउद्दीननगर के थानाध्यक्ष सोनू कुमार के नेतृत्व में पहुंची। पुलिस की टीम ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला किसी दूसरे स्थान पर हत्या के बाद शल को यहां लाकर फेंकने का लग रहा है। युवती का चेहरा काफी झुलस जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है।

मौके पर जुटी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़…

उधर, युवती का शव मिलने की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई शव को देखकर उसे पहचानने की कोशिश कर रहा था। लेकिन युवती का चेहरा झुलसा होने के कारण लोग उसकी पहचान करने में असमर्थ थे। हालांकि, दबे-दुबे जुबान लोगों का कहना था कि युवती के शरीर को देखने से लगता है कि यह स्थानीय ही है। लेकिन यह किस गांव की रहने वाली है, किसकी पत्नी है अथवा बेटी है इसके बारे में लोग कुछ नहीं पता पा रहे हैं। 

थानाध्यक्ष ने क्या कहा…

मोहिउद्दीन नगर थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि सबको जब कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। लग रहा है, दूसरे स्थान पर हत्या करने के बाद सब को यहां फेंका गया है। युवती की पहचान न हो, इसके लिए इसके शरीर पर कोई केमिकल डाला गया है। इस मामले में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जा रहा है। वैसे युवती का शव 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here