The Bihar Story : मोतिहारी के तारिफ ने यूपी की लड़की को फंसाया, फिर दुबई बुला धर्म बदल निकाह किया; और फिर हो गया फरार

0
25
The Bihar Story : मोतिहारी के तारिफ ने यूपी की लड़की को फंसाया, फिर दुबई बुला धर्म बदल निकाह किया; और फिर हो गया फरार



वह बता रही शौहर, तारिफ कह रहा- बस, दोस्त!
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वह खुद को बीवी और तारिफ को शौहर बता रही। तारिफ खुद को उसका अच्छा दोस्त। लेकिन, दोनों की कहानियों में इतना ही अंतर नहीं है। वह बता रही है कि उसने तारिफ के कहने पर यूपी से दुबई तक का सफर किया। फिर हिंदू से मुस्लिम बनी। फिर साथ रही। काम बदला। तबीयत के सिलसिले में भारत आई और लौटकर दुबई पहुंची तो शौहर उस घर से फरार था। कॉल पर बात नहीं कर रहा था। अब उसे ढूंढ़ती हुई मोतिहारी पहुंच गई और यहां शुरू हुआ ड्रामा। तारिफ की कहानी अलग और उसकी अलग। ‘अमर उजाला’ के पास उस महिला का आवेदन है, नाम है; लेकिन उसकी पहचान छिपाते हुए उसकी बताई कहानी भी सामने ला रहा और उसे कथित शौहर या कथित दोस्त की बात भी।

बुलंदशहर-नोएडा-दुबई में जो हुआ, मोतिहारी में ड्रामा

महिला अपने शौहर का पता ढूंढते हुए तारीफ के घर पहुंच गई। लेकिन तारिक के घर वालों ने उसे घर में रखने से इंकार कर दिया। मजबूरन वह अपने शौहर के दरवाजे पर धरना पर बैठ गई। काफी देर तक पंचायत भी हुई लेकिन उसके बाद भी जब बात नहीं सुलझी तब मामला थाना पहुंच गया। महिला का कहना है कि वह निकाह करने के बाद ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी। कुछ दिनों बाद इलाज कराने नोएडा आ गई और फिर इलाज कराकर वह अक्टूबर 2022 में वापस दुबई लौट गई। लेकिन अब वहां बहुत कुछ बदल चूका था। अब तक दोनों जिस किराए के मकान में साथ साथ रह रहे थे, वह घर उसका नहीं रहा। अब उसमें ताला लटक रहा था। वहां लोगों ने बताया कि उसका शौहर तारिक कुछ दिन पहले ही दुबई से सारा सामान लेकर वापस अपने घर लौट चूका है। इस बात को सुनिश्चित करने के लिए जब महिला ने फोन किया तो तारिक ने बात करने से मना कर दिया क्यों कि अब उसका यहां निकाह हो चुका है।

तारिफ कह रहा- परेशान देख मदद किया तो ब्लैकमेल कर रही

महिला के धरना पर बैठने के बाद मजबूरन उसका शौहर सामने आया और उसने यह दलील दिया कि हमलोग साथ पढ़ते थे, फिर काम के सिलसिले में मैं दुबई चले गए। दुबई जाने के बाद मेरी महिला  दोस्त ने मुझे अपनी मज़बूरी का हवाला देते हुए काम के लिए कहा। फिर मैंने उसे दुबई बुला लिया और वहां काम लगवा दिया। दुबई आने के क्रम में पासपोर्ट में इसने पिता के जगह मेरा नाम लिख दिया। अब जब मेरा निकाह हो गया तब मेरी दोस्त मुझे ब्लैकमेल कर रही है।

पुलिस का तर्क अलग, आवेदन का है इंतजार

इस मामले पर सदर एसडीपीओ राज का कहना है कि यह मामला तो यूपी का है। लेकिन महिला यहां आई है। आवेदन देने के लिए कहा गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here