The Kerala Story Box Office Collection Day 1: विवादों के बीच फिल्म की कमाई
नई दिल्ली:
The Kerala Story Box Office Collection Day 1: द केरल स्टोरी बीते दिनों विवादों में रही है. बावजूद इसके सिनेमाघरों में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शुरुआती अनुमानों पर नजर डालें तो अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दिन भारत में 7.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो कि बीते साल आई ‘द कश्मीर फाइल्स’ से ज्यादा है. दरअसल विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो की द केरल स्टोरी की पहले दिन की कमाई का आधा है.
यह भी पढ़ें
ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो वीकेंड पर जहां फिल्म की कमाई बढ़ने का अनुमान है तो वहीं आने वाले दिनों में फिल्म का कलेक्शन अच्छा हो सकता है. हालांकि कहानी को लेकर चल रहे विवाद के कारण फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को भी मिल सकती है.
फिल्म की बात करें तो यह केरल की तीन महिलाओं की एक घटना पर आधारित हैं जो कथित तौर पर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं. फिल्म में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी जैसी एक्ट्रेसेस नजर आ रही हैं.
मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी