The Kerala Story Box Office Collection Day 2: पहले दिन ही नहीं दूसरे दिन भी ‘द केरल स्टोरी’ ने की बंपर कमाई, जानें क्या रहा आंकड़ा 

0
34
The Kerala Story Box Office Collection Day 2: पहले दिन ही नहीं दूसरे दिन भी ‘द केरल स्टोरी’ ने की बंपर कमाई, जानें क्या रहा आंकड़ा 


The Kerala Story Box Office Collection Day 2: द केरल स्टोरी ने की इतनी कमाई

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान और ऐश्वर्या राय की बॉक्स ऑफिस रिलीज के बीच द केरल स्टोरी अच्छा कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है. जहां फिल्म ने पहले ही दिन 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके फैंस का दिल जीता था तो वहीं सेलेब्स द्वारा मिली फिल्म को तारीफ ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसका असर पहले वीकेंड में दिखता हुआ नजर आ रहा है. अदा शर्मा स्टारर द केरल स्टोरी ने पहले दिन 8.03 करोड़ की कमाई की थी. जबकि शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन 12.50 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं दोनों दिनों का आंकड़ा मिलाकर फिल्म की कमाई 20.53 करोड़ हो गई है. इस आंकड़े को देखने के बाद उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर 25 करोड़ से कई ज्यादा की कमाई कर लेगी. 

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की मल्टी स्टारर किसी का भाई किसी की जान 16 दिन पहले रिलीज हुई है. जबकि ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन का दूसरा भाग 9 दिन पहले रिलीज हुई है. हालांकि अपनी कहानी के कारण द केरल स्टोरी लोगों का ध्यान खींच रही है. 

बता दें, द केरल स्टोरी की कहानी केरल की महिलाओं के एक ग्रुप की है, जो इस्लाम में परिवर्तित होकर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया में शामिल हो जाती हैं. सुदिप्तो सेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी लीड रोल में नजर आ रही हैं. 

मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here