Train Accident: पूर्व रेलमंत्री लालू ने पूछा- हादसे का दोषी कौन? ट्रोल्स के निशाने पर आए, पढ़ें किसने क्या कहा

0
55
Train Accident: पूर्व रेलमंत्री लालू ने पूछा- हादसे का दोषी कौन? ट्रोल्स के निशाने पर आए, पढ़ें किसने क्या कहा



लालू यादव और उनकी बेटी रोहिणी अचार्या
– फोटो : Social Media

विस्तार

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद सियायत भी तेज हो गई। विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है। पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी मोदी सरकार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस देश का रेल मंत्री कौन है? यह कोई नहीं जानता लेकिन रेल बजट खत्म कर चेहरा चमकाने के लिए रेलगाड़ियों को हरी झंडी कौन दिखाता है यह सब जानते है। इतने बड़े रेल हादसे का दोषी कौन? राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आगे लिखा कि बालासोर रेल दुर्घटना अत्यंत ही हृदय विदारक है। रेल दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। 

रोहिणी ने लिखा- जुमलेबाजी जनता की जान पर पड़ गई भारी

वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि तुम्हारी ये जुमलेबाजी जनता की जान पर पड़ गई भारी.. जवान,किसान और जनता रोता। फिर भी कानों में जूं नहीं भाजपा को रेंगता.. क्या यही अमृत काल का सुरक्षा कवच है खून से तरबतर जो खौफनाक मंजर है.. झूठ और जुमलेबाजी की राजनीति करना बंद करो रेलवे की सुरक्षा चाक-चौबंद तथा दुरुस्त करो।



S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here