लालू यादव और उनकी बेटी रोहिणी अचार्या
– फोटो : Social Media
विस्तार
ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद सियायत भी तेज हो गई। विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है। पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी मोदी सरकार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस देश का रेल मंत्री कौन है? यह कोई नहीं जानता लेकिन रेल बजट खत्म कर चेहरा चमकाने के लिए रेलगाड़ियों को हरी झंडी कौन दिखाता है यह सब जानते है। इतने बड़े रेल हादसे का दोषी कौन? राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आगे लिखा कि बालासोर रेल दुर्घटना अत्यंत ही हृदय विदारक है। रेल दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
लालू यादव जी आपके पाँच वर्षों में सर्वाधिक रेल दुर्घटनाएँ हुईं (1034), सर्वाधिक ट्रेनें पटरियों से उतरी (550)। तत्पश्चात्, एक घोटाला याद है ‘लैंड फॉर जॉब’ वाला? वो आपने ही रेल मंत्री रहते ही किया था।
लालू प्रसाद यादव जी राजनीतिक गिद्ध न बने और भगवान से डरे ।
— Vikas Trivedi BJP (@BJPVikasTrivedi) June 3, 2023
रोहिणी ने लिखा- जुमलेबाजी जनता की जान पर पड़ गई भारी
वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि तुम्हारी ये जुमलेबाजी जनता की जान पर पड़ गई भारी.. जवान,किसान और जनता रोता। फिर भी कानों में जूं नहीं भाजपा को रेंगता.. क्या यही अमृत काल का सुरक्षा कवच है खून से तरबतर जो खौफनाक मंजर है.. झूठ और जुमलेबाजी की राजनीति करना बंद करो रेलवे की सुरक्षा चाक-चौबंद तथा दुरुस्त करो।